कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 396 मामले सामने आने के साथ ही पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6168 हो गई है। वहीं इस संक्रमण से कुल 10 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्या्दा 8 मौत कोलकाता में हुई है। कोलकाता में 1 दिन में सबसे ज्यादा 117 मामले सामने आए हैं।
वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के कारण 204 और लोगों की मृत्यु होने से मंगलवार को मृतकों की कुल संख्या 5,598 हो गई। वहीं 8,171 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1.98 लाख से अधिक हो गयी। आंकड़ों के अनुसार 95,526 लोग ठीक हो चुके हैं और अब भी 97,581 लोग संक्रमित हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 48.07 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।