A
Hindi News पश्चिम बंगाल बंगाल में लोकसभा चुनाव के 5वें फेज में हिंसा की घटनाएं, कई सियासी दलों से मिलीं 1,036 शिकायतें

बंगाल में लोकसभा चुनाव के 5वें फेज में हिंसा की घटनाएं, कई सियासी दलों से मिलीं 1,036 शिकायतें

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में पश्चिम बंगाल में 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जहां से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं। आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र के खानाकुल इलाके से सुरक्षाकर्मियों ने दो देसी बम भी बरामद किए।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सात संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मतदान अधिकारियो ने दावा किया है कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है, लेकिन सुबह 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,036 शिकायतें मिली हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि EVM में खराबी आ रही है और एजेंट को बूथों में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। 

आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र के खानाकुल इलाके में मतदान एजेंट को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने को लेकर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके से दो देसी बम भी बरामद किए हैं। टीएमसी उम्मीदवार मिताली बाग ने कहा, ''भाजपा के गुंडों ने इलाके में आतंक फैला दिया है और मतदाताओं को डरा रहे हैं।'' भाजपा उम्मीदवार अरूप कांति दिगर ने आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी पर आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दिन हिंसा की। 

कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी

हुगली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की मौजूदा सांसद और पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को टीएमसी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जब चटर्जी मतदान बूथ की ओर जा रही थी, तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने 'चोर-चोर' के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद भाजपा सांसद अपनी कार से उतरीं और जवाबी नारे लगाए। पुलिस और केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को नारेबाजी करने से रोका गया। 

हावड़ा में हिंसा की छिटपुट घटनाएं 

हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। हावड़ा के लिलुआ इलाके में भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ जाम करने का आरोप लगाया, जिससे दोनों समूहों के बीच झड़प हुई। बनगांव निर्वाचन क्षेत्र के गायेशपुर इलाके में स्थानीय भाजपा नेता सुबीर बिस्वास को एक बूथ के बाहर कथित तौर पर टीएमसी के गुंडों ने पीटा। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसी निर्वाचन क्षेत्र के कल्याणी इलाके में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने एक मतदान केंद्र के अंदर एक व्यक्ति को अपने प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार विश्वजीत दास के पहचान पत्र का उपयोग करते हुए पकड़ा। बाद में उस व्यक्ति को केंद्रीय बलों द्वारा बूथ से हटा दिया गया।

बंगाल की 7 सीटों पर हो रही वोटिंग

कुछ इलाकों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि केंद्रीय बल हुगली के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे थे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ। आरामबाग, उलुबेरिया, हुगली, हावड़ा, बनगांव, सेराम्पुर और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। इनमें से टीएमसी ने पांच और भाजपा ने दो सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। (भाषा)

ये भी पढ़ें-