कोलकाता: केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने मंगलवार को दावा किया कि नॉर्थ 24 परगना जिले के बिराती में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वह खुद की गाड़ी में बैठ गए। यहां बीजेपी के कार्यकर्ता 'शहीद सम्मान यात्रा' को लेकर जुटे थे। ठाकुर, नॉर्थ 24 परगना चुनाव क्षेत्र में बनगांव से लोकसभा सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि जब वह वहां गए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से एकत्र होने के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन ठाकुर खुद पुलिस के वाहन पर चढ़े थे।
ठाकुर तथा जय प्रकाश मजूमदार और अर्चना मजूमदार समेत बीजेपी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट पुलिस थाने ले जाया गया था। केंद्रीयबंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “मैं पूजा करने आया था और पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।” पुलिस के इस दावे पर कि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया और वह खुद पुलिस के वाहन पर चढ़े, ठाकुर ने कहा, “अगर मैं खुद गिरफ्तार हुआ होता तो मेरे साथ इतने सारे अन्य लोग क्यों होते।”
ठाकुर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बताया कि उन्होंने वहां उपस्थित होकर अवैध काम किया है। मंत्री ने कहा, “मेरा मानना है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र और अध्यात्मवाद समाप्त हो चुका है।” प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर शहीद सम्मान यात्रा में बाधा देने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री व अलीपुरद्वार से सांसद जान बारला ने कहा कि बंगाल में तालिबानी शासन चल रहा है।
ये भी पढ़ें