A
Hindi News पश्चिम बंगाल बंगाल में बीजेपी कार्यालय में दो समूहों के बीच झड़प, वाहनों को लगाई आग

बंगाल में बीजेपी कार्यालय में दो समूहों के बीच झड़प, वाहनों को लगाई आग

पश्चिम बंगाल में पूर्वी वर्धमान बीजेपी जिला कार्यालय में बृहस्पतिवार को पार्टी की बैठक के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके और पास खड़े वाहनों को आग लगा दी। 

Two groups clash inside BJP party office in Bengal; vehicles torched- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE (PTI) पश्चिम बंगाल में पूर्वी वर्धमान बीजेपी जिला कार्यालय में बृहस्पतिवार को पार्टी की बैठक के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई।

वर्धमान: पश्चिम बंगाल में पूर्वी वर्धमान बीजेपी जिला कार्यालय में बृहस्पतिवार को पार्टी की बैठक के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके और पास खड़े वाहनों को आग लगा दी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ है जबकि राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि यह बीजेपी खेमे में पुराने और नए सदस्यों की बीच कलह का नतीजा है।

पुलिस ने कहा कि बैठक के दौरान एक समूह के सदस्य कार्यालय से बाहर आए और दो मिनी ट्रकों को आग लगा दी। बीजेपी के इस कार्यालय का हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया था। पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम ने उपद्रवियों को पकड़कर हालात काबू में कर लिये। 

बैठक में मौजूद बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय कार्यकर्ताओं की वजह से झड़प हुई। पूर्वी वर्धमान जिले के टीएमसी अध्यक्ष स्वप्न देवनाथ ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी में प्रभाव जमाने के लिये उसके पुराने और नए सदस्यों के समूह आपस में भिड़ गए। 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सामिक भट्टाचार्य ने कोलकाता में कहा कि पार्टी घटना की जांच करेगी और किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''बीजेपी में शामिल होने वाले समझ लें कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''