A
Hindi News पश्चिम बंगाल TMC कार्यकर्ता खिड़की से बना रहा था वोटिंग का वीडियो, बीजेपी प्रत्याशी के पहुंचते ही हो गया हंगामा

TMC कार्यकर्ता खिड़की से बना रहा था वोटिंग का वीडियो, बीजेपी प्रत्याशी के पहुंचते ही हो गया हंगामा

उत्तर 24 परगना के हरोआ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान हंगामा हो गया। दरअसल टीएमी के कार्यकर्ताओं पर वोटिंग का वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया जिसके बाद हंगामा हुआ।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : INDIA TV उपचुनाव के दौरान बूथ पर हुआ हंगामा

आज पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान किए जा रहे हैं। राज्य की उन 6 विधानसभा सीटों का नाम सीताई, मदारीहाट, नौहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा है। इन्हीं में से एक विधानसभा सीट हरोआ में वोटिंग के दौरान हंगाम हो गया। दरअसल TMC के कार्यकर्ता वहां हो रही वोटिंग का वीडियो बना रहे हैं, ऐसा आरोप लगाया गया। इसके बाद वहां काफी हंगामा हो गया जिसे वहां मौजूद अधिकारी शांत कराने का प्रयास करते दिखे।

किस बूथ पर हुआ हंगामा?

आपको बता दें कि उत्तर 24 परगना के हरोआ विधानसभा के सदरपुर हाई स्कूल की बूथ संख्या 200 की खिड़की के पास एक EVM मशीन था। अब आरोप यह है कि उस खिड़की के जरिए TMC के कार्यकर्ता वीडियो बना रहे थे कि कौन किसे वोट डाल रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी बिमल दास वहां पहुंचे और उन्हें रोका। इसके बाद वहां इस आरोप को लेकर हंगामा हो गया।

6 सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में आज 6 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। एक अधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है और शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। आपको बता दें कि उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कुल 108 कंपनियों को तैनात किया गया है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कुछ विधायक जीत गए और सांसद बन गए। इसके बाद उनकी तरफ से इस्तीफा दिया गया और उससे खाली हुई सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। आपको बता दें कि राज्य में TMC, कांग्रेस और भाजपा, तीनों पार्टियों ने सभी सीटों पर अलग-अलग अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मतदान के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

(ओंकार सरकार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ी, सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद CISF ने लिया फैसला

पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग में 1000 करोड़ रुपये का घोटाला, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई यह योजना