A
Hindi News पश्चिम बंगाल आईफ़ोन खरीदने के लिए ऐसा पागलपन! मां-बाप ने आठ महीने बच्चे को ही बेच दिया

आईफ़ोन खरीदने के लिए ऐसा पागलपन! मां-बाप ने आठ महीने बच्चे को ही बेच दिया

एक दंपति को रील बनाने के लिए आइफोन की जरुरत महसूस हुई तो उन्होंने उसे खरीदने के लिए अपने आठ माह के बच्चे को ही बेच दिया। अब पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया है।

west bengal, North 24 Parganas, kolkata, iphone- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आईफ़ोन खरीदने के लिए ऐसा पागलपन!

कोलकाता: आपने कई बार एक जोक सुना होगा कि आईफोन खरीदने के लिए किडनी बेच दी। इससे खरीदने वाला बताना चाहता है कि उसने अच्छे-खासे पैसे खर्च करके फोन ख़रीदा है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने आईफोन खरीदने के लिए अपने बच्चे को ही बेच दिया? नहीं ना, लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा हुआ है। यहां एक दंपति ने ऐसा किया है। वो भी केवल इसलिए क्योंकि उसे आईफोन से रील बनानी थीं।  

पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार 

मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का है। यहां एक दंपति ने रील बनाने के लिए आईफोन खरीदने के लिए अपने आठ महीने के मासूम बेटे को कथित तौर पर बेच दिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना कोलकाता के करीब पानीहाटी के गंगानगर इलाके की है। जिसमें मां को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार चल रहे पिता की तलाश जारी है। 

रील बनाने के लिए ख़रीदा था आईफोन 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस वक्त सामने आया जब स्थानीय लोगों ने हफ्तों तक दंपति के पास बच्चे को नहीं देखा और उन्हें शक हुआ। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बच्चे की मां को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे पिता की तलाश की जा रही है। दंपति ने बच्चे को बेचकर रील बनाने के लिए आईफोन 14 खरीदा था।

एक महीने पहले बच्चे को बेचा 

उन्होंने कहा, “मां ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बच्चे को बेचकर आए पैसों से दीघा और मंदारमोनी की यात्रा की है।” अधिकारी ने बताया कि यह घटना एक महीने पहले की है जिसकी सूचना पुलिस को 24 जुलाई को दी गई। उन्होंने बताया कि बच्चे को खरीदने वाली दंपति की भी तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा क्योंकि बच्चे की खरीद-फरोख्त गैरकानूनी है। 

ये भी पढ़ें- 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट में कही गई ये बात 

पत्नी के खौफ से डरा पति, डेढ़ साल तक घर से रहा गायब, अब पुलिस ने ढूंढा