कोलकाता के राजाबाजार इलाके में एक बार फिर हिंदू त्योहारों के समापन पर पथराव की घटा देखने को मिली है। दरअसल नरकेलडांगा इलाके में काली मां के मूर्ति विसर्जन पर पथराव की गई है। बता दें कि इसके बाद इलाके में खूब हंगामा देखने को मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में आरएएफ की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल इलाके में शांति कायम है। पुलिस भी लगातार हालात का जायजा ले रही है और मामले पर नजर बनाए हुए हैं। कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साइट पर बयान देते हुए कहा गया है कि विसर्जन के दौरान कोई पथराव नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि पार्किंग को लेकर यहां विवाद शुरू हुआ था, लेकिन भाजपा इसे पत्थरबाजी की घटना बता रही है।
काली विसर्जन के दौरान पथराव, भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने हिंदुओं के जुलूस पर पथराव करने को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि ममता बनर्जी या तो तत्काल कार्रवाई करें या फिर तत्काल पद छोड़ें। उन्होंने कहा कि आपका वोट बैंक उत्पाद मचा रहा है और बेखौफ होकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। अब बहुत हो गया है। इसे लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है। राजाबाजार में मां काली के विसर्जन जुलूस पर हमल किया गया है। कोलकाता के नारकेलडांगा पुलिस कार्रवाई करने और भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही है।
क्या बोले अमित मालवीय
उन्होंने आगे कहा कि सीपी कोलकाता यदि आप भी गहरी नींद से नहीं जागे हैं तो आम और निर्दोष भारतीयों के जो बार-बार पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का शिकार हो रहे हैं। उनके हितों में तुरंत सीएपीएफ की तैनाती का अनुरोध करें। वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "कोलकाता में जुलूस पर पथराव किया गया है। पश्चिम बंगाल में काली पूजा के दौरान हिंदू मंदिरों और श्रद्धालुओं पर हमले होते रहते हैं। कोलकाता के राजाबाजार में मां काली के विसर्जन के जुलूस पर पथराव और मारपीट की गई। पुलिस हस्तक्षेप करने और सुरक्षा करने में विफल रही है। ममता बनर्जी या तो तत्काल कार्रवाई करें या पद छोड़ें। आपका वोट बैंक उत्पात मचा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। अब बहुत हो गया है।
(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)