कोलकाता। उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन 17 दिसंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि जैन का दो दिन की यात्रा का कार्यक्रम है और इस दौरान वह उत्तर बंगाल भी जा सकते हैं। वह कोविड-19 महामारी के बीच आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि जैन विपक्षी पार्टियों की शिकायतों पर भी गौर करेंगे। बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं।
बंगाल जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर जाएंगे। गृहमंत्री पार्टी के तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बंगाल दौरे के दौरान जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमले के बाद गृहमंत्री के दौरे के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री बंगाल चुनाव के मद्देनजर आने वाले महीनों के दो दिन बंगाल में ही बिताएंगे।