पश्चिम बंगाल में सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दिन भी बशीरहाट के संदेशखाली में जमकर हिंसा हुई। कथित तौर पर वहां भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच बार-बार झड़प हुई और इस झड़प में तृणमूल की क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत दो लोग घायल हो गये, वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हो गया है। इसके बाद भी संदेशखाली के बयारमारी में तनाव कम नहीं हो रहा है। बता दें कि संदेशखाली में कल हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिसके बाद बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस का रास्ता रोक जमकर नारेबाजी की।
वहीं, कल वोटिंग के दौरान एक भाजपा समर्थक युवक का सिर फट गया। इसके बाद पुलिस ने रविवार को गांव में धरपकड़ शुरू कर दी है। संदेशखाली गांव की भाजपा समर्थक महिलाओं का आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने सिर फोड़ने के आरोप में गांव के 4 युवकों को हिरासत में लिया है। इसके खिलाफ गांव की भाजपा समर्थक महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन का जमकर विरोध जताया। उनका आरोप है कि उनके साथ अत्याचार हो रहा है और उन्हीं को हिरासत में लिया जा रहा है।
देखें वीडियो
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के वक्त पुलिस पर पत्थर फेंकने की घटना में साधन रंजीत नाम का एक भाजपा कार्यकर्ता शामिल था। इस आरोप में जब रविवार को पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई, तो गांव की भाजपा समर्थक महिलाओं ने पुलिस का विरोध किया। महिलाओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने जब एक व्यक्ति को साधन रंजीत समझकर खींचकर गाड़ी में बिठाया, तो महिलाओं ने उसे उतार लिया और पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई।
भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
संदेशखाली के बयारमारी में कल वोटिंगे के दौरान झड़प में तृणमूल के दो लोग घायल हो गये, जिसमें पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष नलिनी खाटुआ भी शामिल हैं। इस झड़प में बीजेपी का एक कार्यकर्ता भी घायल हो गया है और उसका नाम किंकर जाना है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोग मतदान केंद्र के सामने जमा होकर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर तंज कस रहे थे। तृणमूल ने बीजेपी पर आरोप लगाया तो बीजेपी ने शिकायत करते हुए कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी आपत्तिजनक बयान दिया। इसकी वजह से ही बहस और फिर झगड़ा शुरू हुआ।
(पश्चिम बंगाल से ओंकार की रिपोर्ट)