यूं तो आजकल शादियों के कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। हालांकि, इन दिनों पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन के अंदाज को देख आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां एक दुल्हन अपनी शादी की पार्टी यानी रिसेप्शन में जोर-जोर से नारे लगाकर सरकारी स्कूल में नौकरी की मांग कर रही है। जानकारी के मुताबिक, दुल्हन ने 2014 में टेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन उसे अब तक नौकरी नहीं मिली है। इसे लेकर दुल्हन ने अपनी ही शादी में स्टेज से अपनी दोस्तों के साथ नौकरी की मांग की।
अभया की शादी रिंटू डे से हुई है
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, दुल्हन का नाम अभया रॉय है और वह भातार इलाके की रहने वाली है। उसकी शादी चटनी गांव के रिंटू डे से हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभया के पति ने भी नारे लगाने में पत्नी का साथ दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपने रिसेप्शन में चार अन्य लोगों के साथ नारेबाजी कर रही है, ‘‘हमें नियुक्ति चाहिए, सभी वंचित उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलनी चाहिए।"
मामला अदालत में विचाराधीन है- TMC नेता
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी बीजेपी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, "घटना राज्य में शिक्षक भर्ती की दयनीय अवस्था को उजागर करती है। बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती में अनियमितता हुई है।'' वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि शादी के मौके का इस्तेमाल अपनी मांग रखने के लिए करने पर पार्टी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, क्योंकि पूरा मामला अदालत में विचाराधीन है।