A
Hindi News पश्चिम बंगाल कुछ और दिनों बाद बंगाल में प्राथमिक विद्यालय फिर से खोले जा सकते हैं: ममता बनर्जी

कुछ और दिनों बाद बंगाल में प्राथमिक विद्यालय फिर से खोले जा सकते हैं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोरोना के नए वेरिएंट नहीं आते हैं तो हम वैकल्पिक दिनों में प्राथमिक कक्षाओं (Alternate Days) के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में सोच सकते हैं।

Mamata Banerjee, West Bengal Chief Minister- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Mamata Banerjee, West Bengal Chief Minister

Highlights

  • पश्चिम बंगाल में प्राइमरी स्कूल फिर से खुलेंगे!
  • बंगाल में 8वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं
  • कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज खोल दिए हैं

कोलकाता: कोरोना के कम होते मामलों के बीच देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलज फिर से खुलने शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 स्थिति का उपयुक्त आकलन कर तथा स्कूल प्रशासन से बातचीत करने के बाद राज्य में प्राथमिक विद्यालय कुछ और दिनों बाद फिर से खोले जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय फिर से खोले जाने से पहले कुछ सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कोरोना वायरस के एक और स्वरूप के बारे में चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को चक्रीय (रोटेशनल) आधार पर कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है। 

ममता बनर्जी ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, ‘‘स्कूल फिर से खोल दिये गये हैं। हमने परय शिक्षालय (पड़ोस में ज्ञान केंद्र) परियोजना भी शुरू की है। हम स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोलने के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करेंगे क्योंकि हमने सुना है कि (कोविड का) एक नया स्वरूप आ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह (स्वरूप) चिंता पैदा नहीं करने वाला नहीं होगा, तब हम प्राथमिक कक्षाओं को खोलने का फैसला कर सकते हैं और चक्रीय आधार पर 50 प्रतिशत बच्चों को स्कूल आने की अनुमति देंगे।’’

बता दें कि, कोरोना महामारी में कमी के बाद पश्चिम बंगाल में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल (West Bengal School Reopening) दिए गए हैं। पांचवीं से लेकर सातवीं कक्षा तक ‘पाड़ाय शिक्षालय’ में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है।