पीएम नरेंद्र मोदी 8 मार्च को असम के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी की। इस बीच 9 मार्च को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी दौरे पर भी जाने वाले हैं। इस बाबत भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा "बंगाल में जिस तरह का कुशासन चल रहा है, कानून-व्यवस्था की समस्या है, यहां भ्रष्टाचार है, लोग बदलाव चाहते हैं। लोगों को सरकार पर भरोसा नहीं है। इसलिए वे मोदी के साथ आना चाहते हैं। पीएम भी लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि सिर्फ बीजेपी ही यहां सुशासन दे सकती है।"
संदेशखाली पर क्या बोले दिलीप घोष
वहीं संदेशखाली घटना के आरोपी शाहजहां शेख को लेकर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि शाहजहां शेख कई अपराधों में शामिल है। उससे सीबीआई पूछताछ कर रही है। लेकिन उसका नेटवर्क अब भी सक्रिय रूप से काम कर रहा है। उसके लोग लोगों को डरा रहे हैं। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, कई मामले प्रकाश में आएंगे। दबाव आने पर वह बहुत सी बातें वह उजागर करेगा। बता दें कि संदेशखाली में काफी समय तक महिलाओं ने शेख शाहजहां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद से बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया।
सीबीआई की गिरफ्तार में शाहजहां शेख
बता दें कि शाहजहां शेख इससे पहले बंगाल पुलिस की कस्टडी में था। लेकिन अब वह सीबीआई की कस्टडी में है। सीबीआई की कस्टडी में लगातार उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि वह सीबीआई के सवालों का जवाब देने में आनाकानी कर रहा है। बता दें कि बीते दिनों सीबीआई के सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शेख शाहजहां पूछताछ में सीबीआई के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। बता दें कि संदेशखाली की महिलाओं का आरोप है कि शाहजहां शेख और उसके लोगों ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया, जमीनों पर कब्जा की और मारपीट तक की है। इसी मामले में जांच आगे चल रही है।