पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है, लेकिन आज दूसरे दिन भी बिहार के किशनगंज शहर से सटे बंगाल के चाकुलिया में भी हिंसा हुई है। बिहार बॉर्डर पर बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर चांदनी चौक पर भाजपा समर्थकों ने जमकर बवाल किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर रामपुर-चाकुलिया रोड को ब्लॉक कर दिया। साथ ही वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने की दोबारा मतदान की मांग
जानकारी मिली है कि मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि चाकुलिया में फिर से मतदान करवाया जाए। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि शनिवार को टीएमसी समर्थकों के द्वारा यहां पर दर्जनों बम फोड़े गए साथ ही मतदाताओं के साथ मारपीट की गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस को कई बार फोन किया गया, बावजूद इसके पुलिस या अर्धसैनिक बल यहां नहीं पहुंची।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक यहां फिर से मतदान करवाए जाने की घोषणा नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। लोगों ने कहा कि टीएमसी समर्थकों द्वारा किए गए हमले में दस से अधिक लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।
मतदान के दिन की हिंसा में 18 की मौत
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान हुई हिंसा में 18 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा राज्य में मतपेटियों में तोड़फोड़ की गई और कई गांवों में प्रतिद्वंद्वी गुटों ने एक दूसरे पर बम फेंके। ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने से हुई है। वहीं वोटिंग को दौरान हुई हिंसा पर बीजेपी, लेफ्ट पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है। पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी चुनावी हिंसा पर चिंता जाहिर की है।
(रिपोर्ट- अब्दुल करीम)
ये भी पढ़ें-
VIDEO: हिमाचल में ब्यास नदी का विक्राल रूप, मंडी से आई बेहद खौफनाक तस्वीरें; दूसरे जिलों में भी गंभीर हालात
इन देशों में मिलती है इतनी सैलरी, आप भी कहेंगे वीजा लगवा दो