पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और राज्यपाल के बीच चल रही तकरार आज और भी निचले स्तर तक पहुंच गई। आज जब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य विधानसभा में प्रवेश की कोशिश की तो उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई। विधानसभा के दरवाजे राज्यपाल के लिए नहीं खोले गए। इसके बाद राज्यपाल बाहर ही बैठ गए। हालांकि वे दूसरे गेट से विधानसभा के अंदर दाखिल हुए।
विधानसभा पहुंचे गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा उदृ्ेश्य था कि मैं इस एतिहासिक इमारत को भीतर से देख सकूं। यहां की लाइब्रेरी देख सकूं। सत्र न चलने का मतलब नहीं है कि विधानसभा बंद हो। पूरा सचिवालय तो खुलना ही चाहिए।