पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर संघर्ष का एक खौफनाक मंजर दिखाई दिया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विजयादशमी के दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई । बंधुप्रकाश पाल प्राइमरी स्कूल में टीचर थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े थे । हत्यारों ने बंधुप्रकाश, उनकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बेटे की हत्या कर दी । पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है ।
बुधवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बंधु प्रकाश पाल और उनकी पत्नी ब्यूटी पाल समेत 6 साल के बेटे आनंदपाल का शव बरामद हुआ। तीनों को धारदार हथियार से मारा गया। ब्यूटी पाल गर्भवती थी।
पुलिस ने इस मामले में मृतक परिवार के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है। उधर, हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की जाने लगी है।