A
Hindi News पश्चिम बंगाल शादीशुदा महिला ने की खुदकुशी, स्थानीय महिलाओं ने की थी पिटाई; जानें पूरा मामला

शादीशुदा महिला ने की खुदकुशी, स्थानीय महिलाओं ने की थी पिटाई; जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल से एक महिला के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बंगाल में जलपाईगुड़ी जनपद की है।

शादीशुदा महिला ने की खुदकुशी- India TV Hindi शादीशुदा महिला ने की खुदकुशी

हमारा समाज आज भी मध्ययुगीन विचारों पर चलता है और यह बात समाज में घटित कुछ घटनाओं से बार-बार साबित होती है। इसी मध्ययुगीन क्रूरता का शिकार होकर एक गृहिणी (सविता) ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार घटना बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले की है। मिली जानकारी के अनुसार सविता के साथ स्थानीय महिलाओं ने मारपीट की थी, जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। 

मृतक महिला तो इलाके के एक शादीशुदा युवक से हो गया था प्यार 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सविता देवी को इलाके के एक शादीशुदा युवक से प्यार हो गया था, जिसके साथ वह घर छोड़कर चली गई।  इस संबंध में सविता के पति तापस बर्मन ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। घर से जाने के 8 दिनों बाद सविता ने अपने पति तापस बर्मन को फोन किया और उसे ले जाने के लिए कहा। सविता ने तापस को बताया कि वह खतरे में है, जिसके तापस बर्मन अपनी पत्नी को ले आया और उसे अपने ससुर के घर छोड़ दिया।

स्थानीय महिलाओं ने दोनों के साथ की मारपीट 

इस बीच, तापस बर्मन ने पूरे मामले को इलाके की पंच मालती रॉय को बताया। उसके बाद, पंचायत कार्यालय में मध्यस्थता की बैठक होनी थी। हालांकि, कल ही इलाके की कुछ महिलाओं ने सोचा कि वे पंचायत हैं! और तापस व उनकी पत्नी को आने के लिए कहा। तापस अपनी पत्नी के साथ वहां गया और उसके आने के बाद स्थानीय महिलाओं ने उन दोनों की पिटाई कर दी। उनमें से एक का नाम Swapna Adhikari है। 

पंचायत के सामने हुई पूरी घटना 

तापस बर्मन ने शिकायत की कि भले ही पूरी घटना पंचायत के सामने हुई, लेकिन पंचायत ने कुछ नहीं कहा। उसके बाद, सविता देवी अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकी और कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। हालांकि इस मामले पर स्थानीय महिला मालती रॉय की ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन उनके पति शंभू रॉय ने कहा कि उन्हें मारपीट के बारे में कुछ नहीं पता था। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोस की महिलाएं एक या दो थप्पड़ मार सकती हैं। मृतक सविता देवी के पति और उनके परिवार ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। 

रिपोर्ट- ओंकार