A
Hindi News पश्चिम बंगाल राजीव गांधी ने मुझे दिखाते हुए जनता से कहा था-बंगाल का सीएम ऐसा होना चाहिए: ममता बनर्जी

राजीव गांधी ने मुझे दिखाते हुए जनता से कहा था-बंगाल का सीएम ऐसा होना चाहिए: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मुझे दिखाते हुए जनता से कहा था कि बंगाल का सीएम ऐसा होना चाहिए। 

राजीव गांधी ने मुझे दिखाते हुए जनता से कहा था-बंगाल का सीएम ऐसा होना चाहिए: ममता बनर्जी- India TV Hindi Image Source : ANI\TWITTER राजीव गांधी ने मुझे दिखाते हुए जनता से कहा था-बंगाल का सीएम ऐसा होना चाहिए: ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मुझे दिखाते हुए जनता से कहा था कि बंगाल का सीएम ऐसा होना चाहिए। ममता बीरभूम जिले के बोलपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। इस सभा में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला।

ममता बनर्जी ने अपनी रैली में कहा कि राजीव गांधी ने एक बार मुझे दिखाकर कहा था कि बंगाल का सीएम कैसा होना चाहिए था। तो उन्होने मुजे दिखाकर कहा था कि ऐसा होना चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। हिंसा और विभाजनकारी राजनीति बंद करो।