पश्चिम बंगाल : बंगाल में कई जगहों पर रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा कि ये जो हुआ है ये दंगा नहीं है आपराधिक हिंसा है। ममता ने कहा कि जो सी.पी.एम. करता था वही बीजेपी कर रही है। ये लोग नंदीग्राम, चोलापुर हेडलिया सब भूल गए हैं।
ममता ने कहा कि मुझे हर वक़्त अलर्ट रहना होता कि भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे। ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते। दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है। हम दंगा नहीं करते हैं, आम लोग दंगा नहीं करती है, भाजपा से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं। रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही सीपीएम करती थी। क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए हैं?
खेजुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता ने कहा कि हिंसा बंगाल की संस्कृति नहीं है। बाहर से भाड़े के 'गुंडे' लेकर आई है बीजेपी और बंगाल में शांति का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है।