A
Hindi News पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा: कोविड-19 के खिलाफ ढील ना बरतें

ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा: कोविड-19 के खिलाफ ढील ना बरतें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि दार्जीलिंग पहाड़ियों में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बावजूद वे ढील ना बरतें और क्षेत्र में जांच एवं संक्रमितों की पहचान जारी रखे। 

Mamata banerjee- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा: कोविड-19 के खिलाफ ढील ना बरतें 

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि दार्जीलिंग पहाड़ियों में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बावजूद वे ढील ना बरतें और क्षेत्र में जांच एवं संक्रमितों की पहचान जारी रखे। उन्होंने दार्जीलिंग जिले में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा , ‘‘दार्जीलिंग और मिरिक में स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन हमें स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। हम ढील नहीं बरत सकते, क्योंकि कई त्योहार भी आने वाले हैं।’’ 

बनर्जी ने कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुर्गा पूजा समितियां खुले स्थानों पर ही पंडाल लगाएं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर पूजा समितियों और लोगों से कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने में पुलिस तथा प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करती हूं। पंडाल में जाने से पहले सभी मास्क पहने और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।’’ 

उन्होंने बताया कि छोटे और सीमांत किसानों की मदद के लिए राज्य में 70 लाख ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ बांटे गए हैं तथा आठ लाख कार्ड अभी और बांटे जाने हैं।