A
Hindi News पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग को ममता की धमकी, कहा- मतदान में लगे पुलिसकर्मियों को वापस बुला लेंगे, जो करना है कर लेना

चुनाव आयोग को ममता की धमकी, कहा- मतदान में लगे पुलिसकर्मियों को वापस बुला लेंगे, जो करना है कर लेना

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को धमकी देते हुए कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल के पुलिस कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई तो वह उन्हें वापस बुला लेंगी।

Mamata Banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरण के मतदान हो चुके हैं। तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। इससे पहले ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को धमकी दी है। उन्होंने वर्धमान पूर्व लोकसभा सीट के रैना में एक चुनावी सभा में कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस के जो जवान दूसरे राज्यों में चुनावी ड्यूटी करने गए हैं। उन जवानों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई तो वह उन्हें वापस बुला लेंगी। 

ममता ने कहा "वे सोचते हैं कि तृणमूल बेवकूफ है। वे सोचते हैं कि हमें खबर नहीं मिलती। क्या आप जानते हैं कि वे हमारा कितना अपमान कर रहे हैं? चुनाव आयुक्त ने बंगाल से पंद्रह सौ पुलिसकर्मी ले लिए हैं। वे चुनाव कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाते हैं।  यही होता है,  लेकिन हमारे राज्य में दूसरे राज्यों से कोई पुलिस नहीं आई। सिर्फ सेंट्रल फोर्स  भेजे गए। हमारे 1500 पुलिसकर्मी जो बाहरी राज्यों में गए थे, उनके लिए पोस्टल बैलेट से वोट देने की व्यवस्था नहीं की। इस बार सेंट्रल फोर्स के लिए वोट देने के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था है, लेकिन हमारी राज्य पुलिस के लिए कोई पोस्टल बैलेट नहीं है। मैं चुनाव आयुक्त से यह जानना चाहती हूं। अगर आप उनके लिए वोट देने की व्यवस्था नहीं करेंगे तो मैं उन्हें उठाकर लेकर आ जाऊंगी, आपको जो करना है कर लीजिए।  मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि आप बीएसएफ के लिए वोटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं। आप बीजेपी की बात सुनकर यह सब कर रहे हैं तो यह ठीक नहीं है।

पश्चिम बंगाल में कब होगा मतदान

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं। यहां सभी सात चरण में मतदान होना है। शुरुआती दो चरण में राज्य की छह लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। तीसरे चरण में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में मतदान होना है। राज्य की राजधानी कोलकाता में सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। 

(रैना से ओंकार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में पहली गिरफ्तारी, तेलंगाना से अरुण रेड्डी अरेस्ट

रायबरेली से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी का आया पहला रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा