A
Hindi News पश्चिम बंगाल ममता सरकार के मंत्री ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- केंद्र सरकार लंगड़े की तरह चल रही है

ममता सरकार के मंत्री ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- केंद्र सरकार लंगड़े की तरह चल रही है

पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार बैसाखी के सहारे चल रही है। साथ ही उन्होंने वक्फ बिल को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा है।

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम- India TV Hindi Image Source : PTI पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम

कोलकाता: ममता सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने एक बार फिर वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। फिरहाद ने यह भी कटाक्ष किया कि मोदी सरकार लंगड़े की तरह चल रही है। इससे पहले, उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि आने वाले दिनों में मुस्लिम बहुसंख्यक होंगे। फिरहाद ने इस मामले में अमित मालवीय पर भी निशाना साधा है।

'आप तो 2 बैसाखी लेकर चल रहे हैं'

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरे मोदी सरकार आप तो 2 बैसाखी लेकर चल रहे हैं। एक का नाम है नीतीश कुमार और दूसरे का नाम है चंद्रबाबू नायडू। जब एक बैसाखी गिर जाएगा तो आप लंगड़े के माफिक गिर जाओगे। आप ये बिल (Waqf) पास करने का कोशिश कर रहे है। ये बिल पास नहीं होगा, आप भरोसा रखिए। ये बिल पास नहीं होगा क्योंकि उनका प्रॉपर्टी लेना का अधिकार मोदी सरकार का नहीं है।

अमित मालवीय पर भी साधा निशाना

आगे अमित मालवीय पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर 24 टीवी चैनल है ऐसा है जो यहां से लेकर दिल्ली तक, वहां पर बैठे हैं एक आदमी जिसका नाम है झूठा मालवीय, अमित मालवीय! वह मेरा एक बात को घुमा कर ऐसे कम्यूनल बना देगा, यहां पर भाषण चल रहा है मेरा और वह वहां पर टीवी खोलकर रखा है कि फिरहाद हकीम क्या कह रहा है और उसको कैसे घुमाया जाए। मैं सीधे तरीके से कहना चाहता हूं कि सभी धर्म को मैं दिल से इज्जत करता हूं, लेकिन मेरा धर्म को मैं 100% मानता हूं।

'निश्चित रूप से गुनहगार हूं'

आगे उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में पीछे हैं उनका शिक्षा को लेकर बात करना अगर गुनाह है तो में निश्चित रूप से गुनहगार हूं, शिक्षित होने के लिए कहना अगर गलत है तो निश्चित रूप से में गुनहगार हूं। अपने कम्युनिटी को शिक्षित करने का बात का मतलब यह नहीं कि दूसरे कम्युनिटी को अशिक्षित करना। कभी भी नहीं.. सभी को शिक्षित होना पड़ेगा लेकिन जो समाज में पीछे है उन्हें शिक्षित होना पड़ेगा। शिक्षा का रोशनी में जाना पड़ेगा और जस्टिस देने का जगह पर जाना पड़ेगा।

(इनपुट- ओंकार सरकार)