पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी ने बैरकपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया, यहां जानें भाषण की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित बैरकपुर में ममता सरकार, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों पर जमकर निशाना साधा और जनता से पूछा कि क्या ऐसे लोगों के हाथों में सत्ता दे सकते हैं क्या?
Written By : Rituraj Tripathi
Published : May 12, 2024 14:15 IST, Updated : May 12, 2024, 14:15:07 IST बैरकपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (13 मई) से पहले पीएम मोदी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित बैरकपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से अपील की, कि बीजेपी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
पीएम मोदी के भाषण की 10 अहम बातें
- पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए 5 गारंटी दीं। पीएम मोदी ने कहा कि पहली गारंटी ये है कि जब तक देश में मोदी है, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। दूसरी गारंटी ये है कि जब तक मोदी है तब तक एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण कोई छीन नहीं पाएगा।
- पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी गारंटी ये है कि जब तक मोदी है तब तक राम नवमी के त्योहार को कोई रोक नहीं पाएगा। चौथी गारंटी ये है कि जब तक मोदी है, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई भी पलट नहीं पाएगा। पांचवी गारंटी ये है कि जब तक मोदी है, तब तक सीएए कानून को भी कोई पलट नहीं पाएगा।
- पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। तुष्टिकरण की जिद्द में इंडी गठबंधन एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहता है। ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए। वो भी आधा-अधूरा या थोड़ा सा नहीं, बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए।
- पीएम मोदी बोले कि क्या ये देश दलितों के साथ अन्याय स्वीकार करेगा? क्या आदिवासियों, पिछड़ों के साथ अन्याय स्वीकार करेगा? बंगाल के हमारे भाई बहन आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।
- पीएम मोदी ने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का कानून नहीं है।
- पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बंगाल में इस बार एक अलग ही माहौल है। कुछ अलग ही होने जा रहा है। 2019 की सफलता से कहीं ज्यादा बड़ी सफलता इस बार बीजेपी को मिलने जा रही है। पूरा देश बंगाल को जोरों से कह रहा है। पूरा बंगाल कह रहा है, आबार एकबार (फिर से एक बार)।
- पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 50-60 साल तक कांग्रेस परिवार ने ही सरकारें चलाई हैं। कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को गरीबी और पलायन मिला। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश जैसे बड़े और सामर्थ्यवान राज्यों में अपार खनिज संपदा है। कोयले के भंडार इन राज्यों में भरे पड़े हैं। किसी राज्य के पास समुद्र की ताकत है। ब्लू इकोनॉमी और पोर्ट की ताकत है। किसी के पास अथाह उपजाऊ भूमि है। किसी के पास पर्यटन के लिए पूरे देश में सबसे ज्यादा क्षमता है। बावजूद इसके कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया।
- पीएम मोदी ने कहा कि आज बंगाल में स्थिति ये है कि बंगाल में आज्ञा का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार काम का नाम नहीं लेने देती। बंगाल में टीएमसी की सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती। कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा है।
- पीएम मोदी ने कहा कि क्या टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के हाथ में महान देश सौंपा जा सकता है क्या? ये देश उन्हें दे सकते हैं क्या?
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस के लोग कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। टीएमसी के नेता ने कहा कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे। सोचिए इतनी हिम्मत, इतना साहत ये किसके सहारे हो रहा है?