A
Hindi News पश्चिम बंगाल 'अब क्या जजों के पीछे भी गुंडे छोड़ दोगे?', जानें बारासात में क्या बोले PM मोदी

'अब क्या जजों के पीछे भी गुंडे छोड़ दोगे?', जानें बारासात में क्या बोले PM मोदी

पश्चिम बंगाल की बारासात लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जनसभा की। यहां पर उनके समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। वहीं पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा।

बारासात में PM मोदी की जनसभा।- India TV Hindi Image Source : BJP4INDIA बारासात में PM मोदी की जनसभा।

बारासात: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज मंगलवार को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बारासात पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'हम सबने मिलकर साइक्लोन का मुकाबला किया है। हमारी एनडीआरएफ और दूसरी टीमों ने अच्छा काम किया है। केंद्र सरकार हर प्रकार से राज्य सरकार को हर संभव मदद दे रही है। आज भारत विकसित होने के रास्ते पर चल पड़ा है। इस विकास का सबसे मजबूत पिलर हमारा पूर्वी भारत है। पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने पूर्वी भारत पर खर्च किया है, उतना पिछले 60-70 साल में भी खर्च नहीं हुआ।'

टीएमसी और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू

पीएम मोदी ने कहा कि 'आपने जबसे मुझे सेवा का मौका दिया, हमने रेलवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयरपोर्ट हर तरह से पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम किया है। कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया ये निवेश रोजगार और स्वरोजगार के लिए अवसर बना रहा है। यहां पश्चिम बंगाल के एक हिस्से में कोयला और अन्य खनिज संपदाएं हैं तो दूसरी तरफ बड़ी कोस्ट लाइन है। एक समय वो भी था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हैं, नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं। ये बंगाल की दुर्दशा, ये बर्बादी किसने किया? पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब टीएमसी दोनों हाथों से लूट रही है। कांग्रेस, सीपीएम, टीएमसी, तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनहगार हैं। लोग जानते हैं कि सीपीएम को दिया हर वोट टीएमसी के खाते में जाएगे। पर्दे के पीछे टीएमसी और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सीएम ने तो घोषणा कर दी है कि दिल्ली में वो उनका समर्थन करेगी। यहां के लोग इस बात को समझ चुके हैं इसलिए हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, फिर एक बार मोदी सरकार।'

'जिसने खाया उससे निकालूंगा और जिसका खाया उसको लौटाउंगा'

पीएम मोदी ने कहा कि '10 साल पहले जब आपने मुझे अवसर दिया था तो मैंने गारंटी दी थी कि ना खाउंगा ना खाने दूंगा। मैंने केंद्रीय स्तर पर 10 साल में एक भी घोटाला नहीं होने दिया। अब मोदी देश को और पश्चिम बंगाल को एक और बड़ी गारंटी दे रहा है। मोदी की गारंटी है कि जिसने खाया है उससे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया और उसको मैं लौटाउंगा। ये मोदी की गारंटी है। टीएमसी के नेताओं के पास भी ये जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, एक-एक रूपये का हिसाब होगा। जिसका लूटा है उसको वापस कैसे मिले, इसके लिए मैं कानूनी रास्ते बना रहा हूं। अब तक लगभग 17000 करोड़ रुपया उन लोगों को मैं वापस दे चुका हूं, जिसने लूटा गया था। बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले मैं उसके लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं। इंडी वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स रे करने की बात करते हैं। अब मोदी इन भ्रष्टाचारियों की, काले धन की, गंदी कमाई का एक्सरे निकालुंगा। ऐसा एक्स रे इनकी आने वाली पीढियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी।'

वोट जिहाद वालों की मदद के लिए लूट लिया ओबीसी का हक

पीएम मोदी ने कहा कि 'टीएमसी और इंडी गठबंधन को आपके विकास से कोई मतलब नहीं है। इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने वोट का तुष्टिकरण करना है। देश में संविधान-संविधान, तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात वो पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है जरा यहां आकर देखो आपकी बोलती बंद हो जाएगी। बंगाल में टीएमसी ने ओबीसी को जो धोखा दिया उसकी कलई कोर्ट ने खोल दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि 77 मुसलमान जातियों को ओबीसी घोषित करना गैर कानूनी है। यानी टीएमसी ने लाखों ओबीसी नौजवानों का जो हक मिला था उनको संविधान ने दिया था, वो हक रातों-रात ये वोट जिहाद वालों की मदद के लिए इन्होंने लूट लिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद टीएमसी की ये सीएम क्या-क्या बोल रही हैं। मैं तो हैरान हूं कि यहां के जजों की नीयत पर सवाल उठाए जा रहे हैं, न्याय व्यवस्था और न्याय पालिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब क्या जजों के पीछे भी गुंडे छोड़ दोगे क्या। पूरा देश देख रहा है कि कैसे टीएमसी बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही है।'

संत समाज को गाली दे रही टीएमसी

पीएम मोदी ने कहा कि 'टीएमसी से सच बर्दाश्त नहीं होता है। जो भी गुनाह सामने लाता है टीएमसी उनको टारगेट करती है। टीएमसी के एमएलए ने साफ-साफ कहा कि हिंदूओं को भागीरथी में बहा देंगे। इस पर बंगाल के संतों ने टीएमसी से रिक्वेस्ट की कि जरा आप अपनी गलती सुधार लीजिए लेकिन टीएमसी ने संत समाज को ही धनाधन गालियां देनी शुरू कर दी। रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन जैसी संस्थाओं के संतों को अपमानित कर रहे हैं। ये सब अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए वोट जिहाद को आगे बढ़ाने के  लिए किया जा रहा है।'

संदेशखालि के लिए इंसाफ मांगा तो टारगेट करने लगे

पीएम मोदी ने कहा कि 'यहां संदेशखालि की बहनों ने इंसाफ मांगा तो टीएमसी ने उनको ही टारगेट कर दिया। देश देख रहा है कि कैसे एक गरीब की बेटी को बीजेपी ने देश की संसद में सम्मानपूर्वक पहुंचाने के लिए कितना बड़ा कदम उठाया है। ये नारी शक्ति के सम्मान के लिए चुनाव लड़ रही हैं। मैं उनके साहस की, हिम्मत की सराहना करूंगा। वो टीएमसी की इतनी बड़ी सत्ता से टकरा रही हैं। वो खुद मां दूर्गा की सच्ची पुजारी लगती हैं। बंगाल में शाहजहां शेख जैसे अत्याचारियों का हौसला ना बढ़े इसलिए बहन रेखा पात्रा को जिताना बहुत जरूरी है।'

सीएए को लेकर फैलाया जा रहा झूठ

पीएम मोदी ने कहा कि 'मां-माटी-मानुष की बात करने वाली टीएमसी ने मां को भय दिया है, माटी का अपमान किया है यहां तक की महिला एमएलए जो गुंडागर्दी के खिलाफ बोलती हैं उनको भी टारगेट किया है। ऐसी टीएमसी को अपने वोट की ताकत से सजा देना बहुत जरूरी है। साथियों तुष्टिकरण की राजनीति के कारण, टीएमसी ने सीएए के खिलाफ भी झूठ फैलाया है, पहले रोकने की कोशिश, लेकिन मोदी डरा नहीं, रुका नहीं, मैंने लाया और लागू किया। अब वो झूठ फैला रही हैं। आज पूरा देश देश रहा है सैकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल चुकी हैं। किसी से कुछ छीना नहीं गया, बल्कि उन्हें नागरिकता देकर उन्हें सम्मान दिया गया है। इसलिए मतुआ साथियों को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आपको अब भारत की नागरिकता से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है और मोदी काम शुरू कर चुका है। कुछ ही महीनों में आप सबका काम पूरा भी हो जाएगा। ये नागरिकता, देश का संविधान दे रहा है। मैं आपको एक और गारंटी दूंगा। टीएमसी तो क्या दुनिया की कोई ताकत मोदी के संकल्प को ना हिला सकती है ना डुला सकती है और ना ही कोई रोक सकता है।'

माताओं-बहनों को सशक्त करना मोदी की प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारी माताओं-बहनों को सशक्त करना मोदी की प्राथमिकता है। तभी तो आज गरीबों को पक्का घर दे रहा हूं और वो भी महिलाओं के नाम पर पक्का घर दे रहा हूं। मोदी सिर्फ चारदीवारें नहीं देता। जब घर देता है तो घर में टॉयलेट, बिजली, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, नल से जल, जिंदगी जीने के लिए सबकुछ है। इससे हमारी नारी शक्ति को बहुत मदद मिली है। अब माताओं बहनों को चावल की चिंता भी नहीं करनी पड़ती। आने वाले 5 सालों तक मोदी मुफ्त चावल देता रहेगा। मोदी आपका बिजली बिल जीरो कर देगा। बिजली बिल जीरो करने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना शुरू की गई है। इसमें आवेदन करने वाले परिवार को अपने छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मोदी सरकार 75 हजार रुपया देगी। हर घर के लिए 75 हजार रुपये। ये सोलर पैनल से मुफ्त बिजली मिलेगी। जब ज्यादा बिजली होगी तो सरकार उसे खरीदेगी और उसकी कमाई भी होगी।'

'हर आयु के लोगों की चिंता कर रहा मोदी'

पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी हर आयु के लोगों की चिंता कर रहा है। आज करीब 6 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु 70 साल से ऊपर है। ऐसे सभी साथियों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, लेकिन टीएमसी की सरकार यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दे रही है। बीजेपी को मिला आपका हर वोट टीएमसी पर इस योजना से जुड़ने के लिए दबाव डालेगा। देश ने दिल्ली में मोदी सरकार बनाना पक्का कर लिया है। इसलिए हर सीट पर कमल ही खिलना चाहिए।'

यहां देखें पीएम मोदी की पूरी जनसभा-