A
Hindi News पश्चिम बंगाल क्या तृणमूल में शुरू हुआ ममता vs अभिषेक बनर्जी? कुणाल घोष पर कार्रवाई से उठे सवाल

क्या तृणमूल में शुरू हुआ ममता vs अभिषेक बनर्जी? कुणाल घोष पर कार्रवाई से उठे सवाल

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग का आयोजन 7 मई को किया जाएगा। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी। इस बीच तृणमूल पार्टी के अंदर कलह की बात उठ रही है।

तृणमूल में आंतरिक कलह?- India TV Hindi Image Source : PTI तृणमूल में आंतरिक कलह?

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ममता बनर्जी ने कुणाल घोष को तृणमूल कांग्रेस के राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया है। डेरेक ओ ब्रायन के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी में कहा गया है कि पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाने वाले विचार व्यक्त करने के चलते कुणाल घोष को राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया गया है। हालांकि, विपक्षी दल के नेताओं की मानें तृणमूल कांग्रेस में ममता vs अभिषेक बनर्जी का माहौल चल रहा है। कुणाल घोष को पद से हटाने के बाद इस बात को और भी हवा मिलने लगी है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला। 

तृणमूल कांग्रेस में दो लॉबी

कुणाल घोष को पार्टी के प्रवक्ता पद से पहले ही पार्टी विरोधी बातें बोलने के लिए हटा दिया गया था। इस बार उत्तर कोलकाता के एक रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी तापस राय की प्रशंसा करने के कारण कुणाल को जेनरल सेक्रेटरी पद से हटाया गया। विपक्षी दल के नेताओं के बयान से स्पष्ट है कि कुणाल घोष को हटाने के पीछे तृणमूल कांग्रेस की एक लॉबी काम कर रही है। विरोधियों की मानें तो वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस में दो लॉबी हैं: एक ममता बनर्जी की तो और दूसरी अभिषेक बनर्जी की। कुणाल घोष पूर्व में ममता बनर्जी की लॉबी से जुड़े थे, लेकिन वर्तमान में उन्हें अभिषेक बनर्जी के समर्थक के रूप में जाना जाता है। 

बुआ और भतीजा की लड़ाई 

विरोधी यानी की भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि यह असल में बुआ और भतीजा की लड़ाई है। विरोधियों का कहना है कि बुआ और भतीजा की लड़ाई में टीएमसी में अभी भी ममता की ही बात चलती है। यह प्रमाणित करने के लिए ही कुणाल घोष को हटाया गया। विरोधी सूत्रों का ये भी कहना है की उत्तर कोलकाता से सुदीप बंदोपाध्याय ममता बनर्जी के उम्मीदवार हैं। हालांकि, अभिषेक बनर्जी नहीं चाहते सुदीप बनर्जी उत्तर कोलकाता से जीते! 

कुणाल घोष ने की तापस रॉय की तारीफ 

लोकसभा चुनाव के बीच एक दुर्लभ लम्हा भी देखने को मिला। तापस रॉय तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और कोलकाता उत्तर से उम्मीदवार बन गए। तृणमूल के पूर्व राज्यसभा सांसद और तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने तापस रॉय की तारीफ की। एक ही मंच पर बैठकर उन्होंने कहा कि हम तापस रॉय को पार्टी (टीएमसी) में रखना चाहते थे लेकिन नहीं रख सके। वह बहुत अच्छे उम्मीदवार हैं, लोग समझेंगे और वोट देंगे। (इनपुट: ओंकार सरकार)

ये भी पढ़ें- TMC विधायक हुमायूं कबीर ने दिया विवादित बयान, हिंदुओं को भागीरथी नदी में बहाने को लेकर दी धमकी

'तृणमूल के बजाय भाजपा को वोट देना बेहतर', कांग्रेस नेता अधीर रंजन का Video वायरल