बंगाल को पांच गारंटी, विपक्ष के पांच घोटाले, आरामबाग में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लोगों को पांच गारंटी दी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि बंगाल को लूटकर टीएमसी महापाप कर रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली की। इस दौरान उन्होंने जमता से कई वादे किए और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस पर ‘वोट बैंक’ की राजनीति का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के ‘गुंडे’ दोषियों को बचाने के लिए संदेशखालि की प्रताड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे हैं। राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को देशभर में अपने ‘शहजादे’ की उम्र से भी कम सीट मिलेगी। यहां हम पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें बता रहे हैं।
- "टीएमसी जिस तरह बंगाल को लूट रही है वह एक महापाप है। शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, पॉन्जी घोटाला, चिट फंड घोटाला बहुत बड़ी लिस्ट है। टीएमसी ने हमारे अन्नदाता, किसानों को भी नहीं छोड़ा। टीएमसी वाले धान किसानों को मंडियों में लूटते हैं।"
- "इसी पावन भूमि ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान सपूत दिए हैं लेकिन वोट बैंक की राजनीति के आगे उनके महान विचारों की अनदेखी की जा रही है। टीएमसी के व्यवहार, काम में बंगाल की संस्कृति की एक झलक भी नजर नहीं आती है। वोट बैंक को खुश करने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। टीएमसी घोर एंटी SC-ST, घोर महिला विरोधी है।"
- "2024 का चुनाव बंगाल के विकास, बंगाल के संस्कृति की रक्षा और आपके बच्चों के लिए बहुत अहम है। टीएमसी के लोग समझते हैं कि बंगाली संस्कृति पर उनका एकाधिकार है लेकिन वास्तविकता क्या है? यह मां दुर्गा और मां काली की भूमि है।"
- "ये धरती गुरुदेव टैगोर, काजी नजरुल इस्लाम और सत्यजीत रे की धरती है, लेकिन यहां टीएमसी के राज में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। यहां विपक्ष को, जागरूक नागरिकों को, स्वतंत्र आवाज को दबाया जा रहा है। हालात तो ये हैं कि सोशल मीडिया पर कोई हंसी मजाक का पोस्ट कर दे या कोई कार्टून शेयर कर दे, तो उसको धमकाया जाता है, उसका जीना मुश्किल कर दिया जाता है। 2024 का चुनाव बंगाल के विकास के लिए, बंगाल की संस्कृति की रक्षा के लिए और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत ही अहम है।"
- "मोदी कहता है हर घर जल और टीएमसी कहती है- हर घर बम… जूट की इस धरती पर टीएमसी केवल झूठ बोल रही है। मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं। कांग्रेस और इंडी अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। 2014 में आपने मोदी को मौका दिया, मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा।"
- "टीएमसी के विधायक ने कहा कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे। सोचिए, इतनी हिम्मत... इतना साहस! इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है। यहां लोगों की आस्था पर पहरा लगाया जाता है। यहां राम का नाम लेना अपराध हो गया है। टीएमसी की चले तो बाबा तारकेश्वर धाम पर भी ये रोक लगा दे।"
- "टीएमसी सरकार SC समाज के विकास से चिढ़ती है, इसलिए वो आपको आगे नहीं बढ़ने दे रही है, जबकि भाजपा सरकार SC समाज के हितों को प्राथमिकता देती है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब SC समाज के कल्याण के लिए सालाना सिर्फ 40 हजार करोड़ रुपये का बजट देती थी। भाजपा सरकार आज 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट SC समाज के कल्याण के लिए देती है।"
- "जब मोदी सरकार नागरिकता देने वाला CAA कानून लेकर आई, तो ये लोग अफवाहें फैलाने में लगे हैं। मैं सभी शरणार्थी साथियों से कहूंगा की CAA संविधान की गारंटी है, ये मोदी की गारंटी है, दुनिया की कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती है। टीएमसी वालों कान खोल कर सुन लो, अगर इस प्रकार की कोई हरकत की तो लेने के देने पड़ जाएंगे।"
- "संदेशखाली के गुनहगार को, पहले टीएमसी की पुलिस ने बचाया। अब टीएमसी ने एक नया खेल शुरु किया है। टीएमसी के गुंडे, संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है।"
- "इन लोगों ने (इंडी अलायंस) राम मंदिर का भी बहिष्कार किया हुआ है। अरे, 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सब के पूर्वजों ने संघर्ष किया, उनकी आत्मा आपके ये कारनामे देख रही है। टीएमसी-कांग्रेस वालों, कम से कम पूर्वजों के त्याग, तपस्या और बलिदान का तो अपमान मत करो। अपने ही देश की विरासत का बहिष्कार, भगवान राम का बहिष्कार, ये बंगाल की संस्कृति नहीं है।"
यह भी पढ़ें-
ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को भेजा समन, 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया