A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, पुरुलिया के एसपी समेत कई अधिकारियों को बदलने का दिया आदेश

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, पुरुलिया के एसपी समेत कई अधिकारियों को बदलने का दिया आदेश

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने पुरुलिया के एसपी समेत कई अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है।

Election Commission- India TV Hindi Image Source : FILE चुनाव आयोग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए पुरुलिया के एसपी तत्काल प्रभाव से बदलने का आदेश जारी किया है। आयोग ने पुरुलिया एसपी के साथ ही पूर्वा मेदिनीपुर के एसडीपीओ दिबाकर दास, भूपति नगर थाने के ओसी गोपाल पाठक और तबादला पोटाशपुर थाने के ओसी राजू कुंडू को भी बदलने का आदेश दिया है। आयोग ने इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से चुनाव से जुड़े कार्यों से अलग करने का आदेश दिया है।

तीन अफसरों का पैनल मांगा

चुनाव आयोग ने एसपी पुरिुलिया और एसडीपीओ पुर्बा मेदिनीपुर के पद के लिए तीन योग्य अफसरों का पैनल बनाकर देने के लिए कहा है। वहीं ओसी भूपति नगर थाना और पोटाशपुर थाना के लिए योग्य अधिकारियों के नाम का भी पैनल मांगा है। चुनाव आयोग ने 20 मई सुबह 10 बजे तक इस संबंध में रिपोर्ट करने का आदेश पश्चिम बंगाल को दिया है।

Image Source : INDIA TVचुनाव आयोग का आदेश

पुरुलिया में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग

आपको बता दें कि पुरुलिया और मेदिनीपुर में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। इससे पहले ही चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए पुरुलिया के एसपी को चुनाव के कामों से हटाने का आदेश दिया है। आयोग के आदेश के मुताबिक चारों अधिकारियों से चुनाव से संबंधित कोई भी काम नहीं लिया जाएगा।