A
Hindi News पश्चिम बंगाल बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को EC ने भेजा नोटिस, सीएम ममता बनर्जी पर की थी अभद्र टिप्पणी

बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को EC ने भेजा नोटिस, सीएम ममता बनर्जी पर की थी अभद्र टिप्पणी

चुनाव आयोग का कहना है कि उसे भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय की ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन लगती है।

बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय- India TV Hindi Image Source : FILE-ANI बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय

कोलकाताः चुनाव आयोग ने तामलुक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार की ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है। अभिजीत गंगोपाध्याय पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। बीजेपी नेता की शिकायत टीएमसी ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से की थी।  

कानूनी कार्रवाई भी करेगी टीएमसी

इससे पहले आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक सार्वजनिक रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि पार्टी कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। 

चुनाव आयोग से की बीजेपी उम्मीदवार की शिकायत

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा, गंगोपाध्याय ने कुछ बेहद आपत्तिजनक बातें कही हैं। पत्र में कहा गया है, "यह स्पष्ट रूप से भाजपा उम्मीदवार के महिला विरोधी आचरण को दर्शाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्यायपालिका में प्रमुख पद पर रहने के बावजूद वह महिलाओं की गरिमा पर हमला कर रहे हैं, खासकर एक ऐसी महिला पर जो सत्ता में है। 

गंगोपाध्याय पर कार्रवाई की मांग

तृणमूल कांग्रेस ने मांग की कि सीईओ के कार्यालय को गंगोपाध्याय के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का आदेश जारी करना चाहिए और उन्हें किसी भी जनसभा, जुलूस या रैली में शामिल होने से पूरी तरह से प्रतिबंधित करना चाहिए, साथ ही उन्हें और अन्य भाजपा उम्मीदवारों को कोई भी व्यक्तिगत या अपमानजनक टिप्पणी करने से रोका जाना चाहिए। पांजा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गंगोपाध्याय ने बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके शालीनता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। 

गंगोपाध्याय ने की थी ये टिप्पणी

बृहस्पतिवार को सामने आए एक कथित वीडियो में गंगोपाध्याय यह कहते सुने जा सकते हैं, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को किस कीमत पर बेचा जा रहा है।" इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया और टीएमसी ने इसे ‘‘महिलाओं का अपमान करने की भाजपा की गारंटी’’ करार दिया, जबकि भाजपा ने वीडियो की प्रामाणिकता पर संदेह जताया।  

इनपुट- पीटीआई