लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। बीते 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले गए हैं। अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीएम पर बड़ा हमला बोला है। ममता ने इन दोनों ही दलों को भारतीय जनता पार्टी की दो आंखे बताया है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस INDI अलायंस का हिस्सा है लेकिन वह बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ रही है।
गद्दारों को वोट न दें- ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग तृणमूल के खिलाफ लड़ रहे हैं, वे बीजेपी की दो आंखें हैं, एक सीपीएम है और एक कांग्रेस है। ममता ने कहा कि बीजेपी उन्हें बहुत कुछ देती है ताकि अल्पसंख्यकों के वोट कट जाएं। ममता ने कहा कि मैं हिंदू-मुसलमानों से नहीं, सभी से कहूंगी कि जो गद्दार हैं, उन्हें वोट न दें। जब राज्य में एनआरसी को लेकर टेंशन मची थी, तब क्या आपने उन्हें देखा था?
भाजपा हमें निशाना बना रही- ममता
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी उन्हें और उनके भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि वे दोनों सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन हम केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी की साजिश से भी नहीं डरते हैं। हम हर किसी से तृणमूल नेताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों के खिलाफ साजिश के प्रति सावधान रहने का आग्रह करते हैं।
पश्चिम बंगाल में कब-कब हैं चुनाव?
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव हो गए हैं। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 7 मई को चार सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 8 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 20 मई को 7 सीटों पर वोटिंग होगी। छठे चरण में 25 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि आखिरी चरण में 1 जून को राज्य की 9 सीटों पर वोटिंग होगी। (रिपोर्ट: ओंकार सरकार)
ये भी पढ़ें- बंगाल के रायगंज में CAPF की सबसे अधिक होगी तैनाती, दूसरे फेज में है चुनाव
मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही भाजपा, हम सुरक्षित नहीं है: CM ममता