A
Hindi News पश्चिम बंगाल 9 जुलाई से पश्चिम बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन, राज्य सरकार का फैसला

9 जुलाई से पश्चिम बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन, राज्य सरकार का फैसला

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक containment zones और buffer zone को मिलाकर एक बड़ा containment containment zone बनाया जा सकता है और इन zones में सख्त लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

Lockdown- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

कोलकाता. पूरे देश में करोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। सूबे की ममता सरकार ने 9 जुलाई शाम 5 बजे से राज्य के सभी containemtn zones में दोबारा से लॉकडाउन शुरू करने का फैसला किया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक containment zones और buffer zone को मिलाकर एक बड़ा containment containment zone बनाया जा सकता है और इन zones में सख्त लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

लॉकडाउन के दौरान containment zones वाले इलाकों में सभी सरकार और गैर-सरकारी दफ्तार बंद रहेंगे। इन इलाकों में किसी भी तरह की गैर जरूरी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। इन इलाकों में लोगों को किसी भी हालत में जमा होने की अनुमति नहीं होगी, न यातायात की अनुमति होगी और न कोई औद्योगिक इकाई  काम करेगी। इन इलाकों के लोगोंको अपने दफ्तर न जाने की छूट होगी। सरकार के आदेश अनुसार, इन इलाकों में सभी जरूरी वस्तुओं की जरूरी वस्तुओं की होम डिलिवरी की जाएगी।