A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, हफ्ते में दो दिन रहेगा lockdown

पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, हफ्ते में दो दिन रहेगा lockdown

राज्य सरकार के होम सेक्रेटरी अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस सप्ताह से हर सप्ताह 2 दिन का पूर्ण लॉकडाउन होगा।

lockdown for 2 days in a week in west bengal । पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, हफ्ते में दो दिन रह- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। ममता सरकार ने राज्य में दो दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखने का फैसला किया है। राज्य सरकार के होम सेक्रेटरी अलपान बंदोपाध्याय ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने यहां सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘राज्य में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण सामने आया है। विशेषज्ञों, डॉक्टरों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और पुलिस से बातचीत करने के बाद हमने (संक्रमण की) इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने बताया कि इन दोनों दिन सारे कार्यालय और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। गृहसचिव ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। अगले सप्ताह बुधवार (29 जुलाई) को लॉकडाउन रहेगा।’’ उन्होंने बताया कि इस मामले पर और चर्चा करने के लिए अगले सोमवार को एक समीक्षा बैठक की जाएगी।

बंगाल में रविवार को मिले 2278 कोरोना मरीज

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में रविवार को इस घातक वायरस के कारण 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,112 तक पहुंच गई।

कोलकाता में सबसे अधिक 15 मरीजों की मौत हुयी जबकि उत्तरी 24 परगना में नौ, हुगली में चार, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में तीन-तीन, पूर्वी मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर में एक-एक मौत हुई। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 16,492 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 1,344 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।