A
Hindi News पश्चिम बंगाल वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ टीएमसी का विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर होंगे 2 लाख से ज्यादा लोग, विधानसभा में प्रस्ताव भी पेश होगा

वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ टीएमसी का विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर होंगे 2 लाख से ज्यादा लोग, विधानसभा में प्रस्ताव भी पेश होगा

वक्फ संसोधन बिल के लिए बनाई गई संसदीय समिति का कार्यकाल संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार इसी सत्र में संसोधित बिल पेश करने वाली है।

Waqf amendment bill- India TV Hindi Image Source : PTI वक्फ संसोधन बिल से जुड़ी मीटिंग में शामिल महिलाएं

वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ ममता बनर्जी की कांग्रेस 30 नवंबर को व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान 2 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर होंगे। इस विरोध प्रदर्शन में सांसद कल्याण बनर्जी मुख्य वक्ता होंगे। इसके साथ ही ममता सरकार ने वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ प्रस्ताव पेश करने की भी तैयारी कर ली है। वक्फ संसोधन बिल कुछ महीने पहले संसद में पेश किया गया था। हालांकि, भारी विरोध के बाद इसे संसदीय समिति के पास भेज दिया गया। संसदीय समिति का कार्यकाल शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया गया है। अब संसदीय समिति की रिपोर्ट के बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जाएंगे और इसे दोबारा पेश किया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस शुरुआत से ही इस बिल का विरोध करती आ रही है और अब पार्टी ने व्यापक स्तर पर इस कानून का विरोध करने का मन बना लिया है। 

पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने सोमवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। हालांकि, तारीख अभी तय नहीं हुई है। चटर्जी ने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक विभाजनकारी है और इससे अल्पसंख्यकों को हाशिए पर धकेला जा सकता है तथा उनके अधिकारों का हनन हो सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किए जाने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का बार-बार विरोध किया है।

शीतकालीन सत्र में पेश होगा वक्फ संसोधन बिल

केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में विचार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है ताकि वक्फ संपत्तियों के विनियमन और प्रबंधन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके। संशोधन विधेयक का उद्देश्य भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है। 

कोलकाता में निकाली जाएगी रैली

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम ने सोमवार को कहा कि टीएमसी का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में 30 नवंबर को शहर में एक रैली निकालेगा। यह रैली शहर के रानी रासमणि एवेन्यू में निकाली जाएगी। हाकिम और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अन्य प्रमुख नेता भी रैली को संबोधित करेंगे। 

(कोलकाता से ओंकार की रिपोर्ट)