कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और निर्मम हत्या में अब नया खुलासा हुआ है। जिनसे आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले के संबंध में सीबीआई ने पूछताछ की थी, उस फोरेंसिक विशेषज्ञ अपूर्बा बिस्वास ने बताया है कि, ''कोई था जिसने खुद को उस महिला डॉक्टर का चाचा बताया, जिसकी आरजी कर में बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। उस शख्स ने कहा था कि अगर तुरंत पोस्टमार्टम नहीं कराया गया तो हर जगह खून ही खून होगा. इस व्यक्ति ने खुद को इलाके का पूर्व पार्षद बताया था और मुझ पर पोस्टमार्टम करने का दबाव डाला था। मैं उसके नाम का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन वह महिला डॉक्टर के परिवार से संबंधित नहीं है।''
सीबीआई ने संदीप घोष के करीबियों से की पूछताछ
महिला ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कथित करीबी दो चिकित्सकों से शनिवार को पूछताछ की थी। सीबीआई के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
इन दोनों चिकित्सकों के नाम बिरुपाक्ष बिस्वास और अविक डे है, जिनसे सॉल्ट लेक इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ की है। अधिकारी ने बताया, इस मामले के संबंध में प्रत्येक डॉक्टर से अलग-अलग पूछताछ की गई। दोनों से नौ अगस्त को अस्पताल में उनकी उपस्थिति के बारे में भी पूछताछ की गई, जबकि उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था, साथ ही अन्य सवाल भी पूछे गए।
(कोलकाता से ओंकार की रिपोर्ट)