कोलकाता: जेट एयरवेज की कोलकाता से मुबंई जा रही उड़ान में एक यात्री को वीडियो चैट में ‘बम’ के बारे में बात करना महंगा पड़ गया। उड़ान भरने से पहले ही उसे वीडियो चैट में ‘बम’ के बारे में बात करने को लेकर विमान से उतार कर हिरासत में भेज दिया गया। सहयात्रियों ने संबंधित व्यक्ति को कथित तौर पर ‘बम’ के बारे में बात करते सुना था। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री योगवेदांत पोद्दार को प्लेन के उड़ान भरने से पहले ही विमान से उतार दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहयात्रियों ने संबंधित व्यक्ति की फोन पर हो रही बातचीत सुनकर फ्लाइट अटेंडेंट को अलर्ट कर दिया था। अधिकारी ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने तत्काल पायलट को संभावित खतरे के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘इसके बाद पायलट ने इस मामले की सूचना एटीसी को दी जिसके बाद CISF कर्मियों ने संबंधित व्यक्ति को विमान से उतारा। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा CISF के पास है।'
अधिकारी ने बताया कि पोद्दार को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट थाना को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संबंधित व्यक्ति ने कहा कि वह नौकरी के लिए साक्षात्कार देने मुंबई जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि शहर के साल्ट लेक इलाके के रहनेवाले इस व्यक्ति के इरादे के बारे में जानने के लिए NSCBI एयरपोर्ट थाना में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।