A
Hindi News पश्चिम बंगाल कोलकाता पश्चिम बंगाल: हल्दिया पेट्रोकेमिकल्‍स में धमाके के साथ लगी लाग, 15 मजदूर झुलसे

पश्चिम बंगाल: हल्दिया पेट्रोकेमिकल्‍स में धमाके के साथ लगी लाग, 15 मजदूर झुलसे

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स के भीतर आग लगने की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार केमिकल यूनिट में धमाके के चलते आग लगी है।

<p>Haldia Petrochemical </p>- India TV Hindi Haldia Petrochemical 

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स के भीतर आग लगने की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड की नाफ्था क्रेकर इकाई में शुक्रवार को भीषण आग लग गई जिससे 15 लोग झुलस गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्बा मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक वी सोलोमन नेसाकुमार ने बताया कि आग पूर्वाहन 11 बजकर 15 मिनट पर लगी और अभी इस पर काबू नहीं पाया गया है। 


उन्होंने बताया कि झुलसे हुए लोगों को निकटतम अस्पताल में ले जाया गया है। अधीक्षक ने कहा कि झुलसे लोगों में से तीन की हालत ‘बेहद गंभीर’ है और जबकि अन्य ‘‘मामूली रूप से झुलसे’ हैं। उन्होंने बताया कि कुछ झुलसे लोगों को इलाज के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया यह नहीं बताया कि क्या अभी भी श्रमिक इकाई में फंसे हैं।