A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 18,559 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आए - India TV Hindi Image Source : INDIA TV पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आए 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 18,559 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है। इस तरह संक्रमण से अब तक 668 लोगों की मौत हो चुकी है । 

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में जिन 15 लोगों की मौत हुई है उनमें 14 लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में सात लोग कोलकाता के, दो-दो उत्तर 24 परगना और हावड़ा जिले के थे। हुगली, बांकुड़ा, बीरभूम और दार्जिलिंग जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

सोमवार शाम से 411 लोग संक्रमण से ठीक हो गए। राज्य में ठीक होने की दर 65.35 प्रतिशत हो गई है। इसी दौरान पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 9,619 नमूनों की जांच हुई है।

इसे भी पढ़ें

ऐप बैन: चाइनीज दूतावास ने जताया विरोध, कहा- ऐप्स की गतिविधियां संदिग्ध नहीं, कोई खतरा नहीं
Rajat Sharma's Blog: मोदी सरकार ने चीन के ऐप्स को बैन करके सही समय पर एक साहसी कदम उठाया है