पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसा; रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, कॉल कर पा सकते हैं मदद
पश्चिम बंगाल से एक ट्रेन हादसे की दुखभरी खबर सामने आ रही है। जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख जताया है।
पश्चिम बंगाल में सोमवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। जहां ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे में अब तक ट्रेन के लोको पायलट समेत 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगापानी स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां जिनमें दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। घटनास्थल के आस-पास के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। हादसे को लेकर रेलवे की तरफ से बताया गया कि कंटेनर ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। रक्षा और वचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, डिविजनल टीम और 15 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। रेलवे मंत्री वॉर रूम से घटना का जायजा ले रहे हैं। हादसे को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी कर दिए हैं।
फंसे यात्रियों को निकालने के लिए बसें हुईं रवाना
इस रेल हादसे को देखते हुए उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (NBSTC) के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए बस भेजा है। उन्होंने बताया कि "सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम की 10 बसें दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। इसके अलावा, सिलीगुड़ी-कोलकाता के लिए सिलीगुड़ी तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनल से अतिरिक्त बस सेवाएं आज दोपहर से चालू हो जाएंगी।"
घटना के संबंध में सियालदह के लिए हेल्पलाइन नंबर्स
- 033-23508794
- 033-23833326
गुवाहाटी के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर्स
- 03612731621
- 03612731622
- 03612731623
लामडिंग के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर्स
- 03674263958
- 03674263831
- 03674263120
- 03674263126
- 03674263858
कटिहार के लिए हेल्पलाइन नंबर
- 6287801805
- 09002041952
- 9771441956
न्यू जलपाईगुड़ी के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
- +916287801758
हावड़ा के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर
- 03326413660
- 03326402242
- 03326402243
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा: कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर, अबतक चार की मौत
पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा