A
Hindi News पश्चिम बंगाल रानीगंज में सोने की दुकान पर लूटपाट, मौके पर पहुंची पुलिस तो जमकर हुई गोलीबारी, वीडियो आया सामने

रानीगंज में सोने की दुकान पर लूटपाट, मौके पर पहुंची पुलिस तो जमकर हुई गोलीबारी, वीडियो आया सामने

आसनसोल के रानीगंज में स्थित एक सोने के शोरूम में लूटपाट की घटना देखने को मिली है। शोरूम में 7 नकाबपोश लोग हाथ में तमंजा लेकर पहुंचे और बंदूक लहराने लगे। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

Gold shop looted in Raniganj when police reached the spot there was heavy firing video surfaced- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रानीगंज में सोने की दुकान पर लूटपाट

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बड़ी घटना देखने को मिली है। यहां रानीगंज इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित सोने की कंपनी के शोरूम में डकैती की गई। भारी हथियारों से लैस बदमाश बैंक में घुसे और हथियार लहराने लगे। इस दौरान घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गई। इसके बाद शोरूम में मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से खूब फायरिंग हुई। हालांकि मौके का फायदा उठाते हुए बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकलने में सफल हो गए। 

शोरूम में बदमाशों ने की लूटपाट

स्थानीय लोगों की मानें तो इस गोलीबारी में एक डकैत को गोली भी लगी है। सूत्रों की मानें तो डकैत सोने की दुकान से कुछ जेवरात भी ले जाने में सफल हो गए हैं। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और आम लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने चारों और नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अबतक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों की मानें तो करीब सात लोग डकैती के इरादे से शोरूम में घुसे थे। इस दौरान शोरूम पर तैनात सुरक्षाकर्मी की उन्होंने बंदूक तक छीन ली।

सुरक्षाकर्मी की छीन ली बंदूक

लोगों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी की बंदूक छीनकर सभी बदमाश शो रूम के अंदर घुसे। इसके बाद बदमाश वहां काफी समय तक रहे और लूटपाट की। घटना को लेकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है। वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि करीब 7 लोग चेहरे पर मास्क लगाकर शोरूम के अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने तमंचा लहराना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची तो गोलीबारी शुरू हो गई और फिर वहां मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई और स्थानी लोगों को भीड़ भी पहुंच गई। 

(रिपोर्ट-बीजू मंडल)