A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गलवान घाटी में शहीद राज्य को दो जवानों के परिजनों पांच-पांच लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए किया मुआवजे का ऐलान- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER पश्चिम बंगाल सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गलवान घाटी में शहीद राज्य को दो जवानों के परिजनों पांच-पांच लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। 15-16 जून की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को LAC से हटाने के क्रम में हुई झड़प में देश के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इन सैनिकों में से दो पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे। 

पश्चिम बंगाल के राजेश ओरंग ने गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए। बीरभूम जिले के बेलगोरिया गांव में जैसे ही राजेश की शहादत की खबर पहुंची पूरा गांव शोक में डूब गया। वहीं अलीपुरद्वार के बिपुल राय भी इस झड़प में शहीद हुए हैं। इन दोनों शहीदों के परिजनों को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी