पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। एक तरफ उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वहीं दूसरी तरफ यहां हुई गोलीबारी की घटना देखने को मिली है, जिसमें एक टीएमसी का कार्यकर्ता घायल हो गया। भाटपाड़ा नगर पालिका के वार्ड 12 के पूर्व तृणमूल वार्ड अध्यक्ष अशोक साव को गोली लगी है। बता दें कि यह गोली उन्हें तब लगी जब वह जगद्दल के पालघाट रोड इलाके में एक चाय की दुकान पर बैठक चाय पी रहे थे। इसी दौरान वहां 3 उपद्रवी आए और फायरिंग करने लगे। इस दौरान भागते वक्त बदमाशों ने उनपर बम से भी हमला किया।
टीएमसी कार्यकर्ता की हुई मौत
बता दें कि घटनास्थल से पुलिस ने 1 बम भी बरामद किया है। घायल टीएमसी कार्यकर्ता को भाटपारा स्टेट जनरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। यहां सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, तालडांगरा और मेदिनीपुर में उपचुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि इसी कड़ी में मेघालय की एक सीट गाम्ब्रेगे में विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा है।
कई सीटों पर हो रहे उपचुनाव
बता दें कि गाम्ब्रेगे विधानसभा सीट से बाजपा ने बर्नार्ड मारक को और कांग्रेस ने जिंगजांग मराक को उम्मीदवार बनाया है। वहीं गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है। यहां से कांग्रेस ने गुलाबसिंह राजपूत और भाजपा ने स्वरूपजी ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिहार की 4 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान किया जाना है। बता दें कि बिहार की रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)