A
Hindi News पश्चिम बंगाल TMC के एक और मंत्री पर ED की कार्रवाई, सुबह-सुबह सुजीत बोस के घरों पर छापेमारी

TMC के एक और मंत्री पर ED की कार्रवाई, सुबह-सुबह सुजीत बोस के घरों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर सुबह 7 बजे रेड की है। पहले भी तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं पर ईडी की टीम ने कार्रवाई की है।

 ED की कार्रवाई।- India TV Hindi Image Source : PTI ED की कार्रवाई।

देश के विभिन्न राज्यों में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैद्य धन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पश्चिम बंगाल में भी ईडी लगातार छापामार कार्रवाई किए जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह-सुबह ही ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और बंगाल सरकार में अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर रेड डाली है। बता दें कि बीते दिनों भी ईडी उत्तर 24 परगना में छापेमारी करने गई थी जहां उनपर हमला हो गया था।

दो घरों पर तलाशी जारी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर सुबह 7 बजे रेड की है। रिपोर्ट के अनुसार ईडी सुजीत बोस के दो घरों पर तलाशी अबियान चला रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं पर ईडी की टीम ने कार्रवाई की है। 

नौकरी घोटाले का है मामला

ईडी की टीम ने कथित नगर पालिका नौकरी घोटाले के सिलसिले में कोलकाता में बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के आवास पर छापेमारी की है। इस मामले में बीते साल अगस्त महीने में सीबीआई ने भी सुजीत बोस को पेशी के लिए बुलाया था। आरोप है कि राज्य के नगर पालिकाओं में भर्ती में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है। 

इनके घरों पर भी छापेमारी

कोलकाता नगर निगम भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर एक अन्य टीएमसी विधायक तापस रॉय के घर पर भी छापेमारी की गई है। इसके अलावा ईडी ने नॉर्थ दम दम नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के घर पर भी छापेमारी की है। संदेशखाली में शेख शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी के ऊपर हमला हुआ था। इस कारण आज की सर्चिंग के दौरान केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।

 

बीते हफ्ते ईडी पर हुआ था हमला

ED की टीम ने बीते हफ्ते राशन भ्रष्टाचार की जांच में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला के टीएमसी परिषद के मत्स्य पालन और पशु संसाधन अधिकारी शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी की थी। हालांकि, यहां रेड मारने गई ईडी की टीम को भयानक हमले का सामना करना पड़ा था। अधिकारियों से हाथापाई और उनकी कार में तोड़फोड़ भी की गई थी। ईडी की टीम को अपनी जान बचाकर मौके से निकलना पड़ा था। (रिपोर्ट: सुजीत बोस)