कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्य को मनरेगा की बकाया रकम देने में देरी करने के लिए जानबूझकर गलत सूचना फैलायी जा रही है। उनका यह आरोप ऐसे वक्त आया है जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह केंद्र के बंगाल की बकाया राशि चुकाने की लिए तय की गई समयसीमा एक पखवाड़े के लिए बढ़ाकर 16 नवंबर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राशि जारी करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के बावजूद केंद्र सरकार ने कोई रकम जारी नहीं की और आरोप लगाया कि लोगों को भ्रमित करने के लिए गलत सूचना फैलाई जा रही है।
बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “मुझे मनरेगा में केंद्रीय धनराशि जारी करने के संबंध में जानबूझकर दुष्प्रचार अभियान का पता चला है। हमारे जोरदार आंदोलनों और विस्तृत तथ्यात्मक रिकॉर्ड और खाते प्रस्तुत करने के बावजूद, केंद्र अपने पैर खींच रहा है और उसने कोई भी रुकी हुई रकम जारी नहीं की है।” उन्होंने गलत सूचना फैलाने को केंद्र सरकार के लिए “शर्मनाक” बताया। केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि निर्देशों का पालन न करने के कारण ग्रामीण नौकरी योजना के लिए धन बंगाल को जारी नहीं किया गया था।
उन्होंने कहा, “लोगों को बेवकूफ बनाने, भ्रम फैलाने और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए गलत सूचना फैलाई जा रही है। हमें अपने उचित हिस्से की जरूरत है, हम इसके हकदार हैं। यहां-वहां गलत सूचनाएं लीक करने के बावजूद हमें अनुचित तरीके से वंचित किया जा रहा है। शर्म करो!!”
यह भी पढ़ें-