कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 29 मामले सामने आए हैं वहीं इस संक्रमण से ग्रस्त होने की वजह से अबतक 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उधर दिल्ली से राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय दल ने राज्य सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। यह दल राज्य में कोविड-19 की स्थिति के आकलन के लिये पहुंचा है।
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 1329 नए मरीज सामने आए हैं और 44 मरीजों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 18 हजार 985 हो गए। इन मामलों में से 15 हजार 122 एक्टिव केस हैं, 3 हजार 260 मरीज ठीक हो चुके हैं और 603 लोगों की मौत हो चुकी है।
Related Video