A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 50 हुई

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 50 हुई

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से दो और लोगों के मरने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Coronavirus cases in West Bengal till 3rd May- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus cases in West Bengal till 3rd May

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से दो और लोगों के मरने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नये मामले सामने आये।

इसके अनुसार रविवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 927 मामले हो गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़ा 922 बताया है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 663 है। प्रदेश में अबतक 22 हजार 915 नमूनों की जांच की जा चुकी है।