A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में 'दीदी' ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका! MLA काजी अब्दुर रहीम TMC में शामिल

पश्चिम बंगाल में 'दीदी' ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका! MLA काजी अब्दुर रहीम TMC में शामिल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज चक्रबर्ती ने कहा कि कांग्रेस और भाकपा के विधायकों को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कराने से सत्तारूढ़ दल की यह मंशा झलकती है कि वह राज्य में धर्म निरपेक्ष ताकतों को कमजोर करना चाहती है।

Congress MLA joins TMC । पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका! MLA काजी अब्दुर रहीम TMC में शामिल- India TV Hindi Image Source : FILE Congress MLA joins TMC । पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका! MLA काजी अब्दुर रहीम TMC में शामिल

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बदुरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों के साथ शनिवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। बदुरिया के विधायक काजी अब्दुर रहीम ने तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली।

इस दौरान वहां वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हाकीम और पार्थ चटर्जी मौजूद थे। रहीम ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैने यह महसूस कि भाजपा के खिलाफ संघर्ष में दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ही उम्मीद की एकमात्र किरण है। इसलिये मैं उनका हाथ मजबूत करने के लिये तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज चक्रबर्ती ने कहा कि कांग्रेस और भाकपा के विधायकों को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कराने से सत्तारूढ़ दल की यह मंशा झलकती है कि वह राज्य में धर्म निरपेक्ष ताकतों को कमजोर करना चाहती है।

कांग्रेस ने 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में 44 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन अब तक पार्टी के 18 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। रहीम के अलावा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष मौमिता बसु चक्रबर्ती एवं कुछ अवकाश प्राप्त नौकरशाह भी पार्टी में शामिल हुए।