पश्चिम बंगाल का संदेशखाली बीते कुछ महीने से काफी चर्चा में रहा है। महिलाओं संग यौन शोषण, जमीन हड़पने और मारपीट समेत कई अन्य मामलों के आरोपी शाहजहां शेख फिलहाल जांच के घेरे में हैं। इस बीच गुरुवार को सीबीआई की तरफ से एक ईमेल आईडी जारी की गई थी। ईमेल आईडी जारी करते हुए सीबीआई ने जनता से अपील की थी कि संदेशखाली मामले की पीड़ित जनता ईमेल आईडी के जरिए अपनी शिकायत सीबीआई को दे। सीबीआई की तरफ से sandeshkhali@cbi.gov.in नाम से ईमेल आईडी जारी की गई।
संदेशखाली मामले में सीबीआई को मिलीं 50 शिकायतें
इस ईमेल आईडी पर ईमेल्स मिलने लगे हैं। दरअसल संदेशखाली मामले में ईमेल के जरिए सीबीआई को कुल 50 शिकायतें अबतक मिल चुकी हैं। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक जनता से अपील करने के बाद 50 शिकायतें मेल के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। हालांकि पहले सीबीआई इन शिकायतों के वेरिफाई करेगी। सीबीआई इस बात की पुष्टि करेगी कि जो शिकायतें उन्हें मिली हैं क्या वह सहीं है और क्या वह इसी मामले से जुड़ी हुई हैं। शिकायतों के सही पाए जाने पर सीबीआई इन मामलों को आगे जांच के लिए बढ़ाएगी।
गिरफ्त मे है शाहजहां शेख
बता दें कि संदेशखाली के आरोपी व टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में 10 अप्रैल को आदेश जारी किया था। कोर्ट ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं और जमीन से जुड़े अपराध के और भी मामलों की जांच सीबीआई करे। साथ ही सीबीआई सीधे जनता से संपर्क कर सकती है। इसी के बाद सीबीआई की तरफ से ईमेल आईडी जारी की गई थी। बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने 24 परगना जिले के डीएम को पब्लिक नोटिस निकालकर पब्लिक से सीबीआई को शिकायत करने की अपील की थी।