कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हुए बीरभूम हिंसा मामले में कथित संलिप्तता के लिए सीबीआई ने गुरुवार को मुंबई से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश अनुसार बोगटुई गांव में 21 मार्च को हुई हत्याओं की जांच शुरू करने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ये पहली गिरफ्तारी की है।
बताया जा रहा है कि चारों आरोपी हिंसा के तुरंत बाद बोगटुई से महाराष्ट्र की राजधानी भाग गए थे, और गुरुवार की सुबह सीबीआई ने उन्हें उनके ठिकाने से पकड़ लिया। जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि चार गिरफ्तार आरोपियों में से, दो लोगों की बप्पा और शब्बू शेख के रूप में पहचान हुई है जिनका हत्याओं को लेकर दर्ज FIR में नाम था। सीबीआई उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश करेगी और पश्चिम बंगाल में ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी।
बता दें कि स्थानीय टीएमसी नेता भादु शेख की हत्या के कुछ घंटों बाद गांव के कई घरों में हमलावरों द्वारा आग लगा दी गई जिसमें आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया और एक की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सीबीआई से पहले राज्य सरकार द्वारा गठित एक विशेष टीम पहले इस मामले की जांच कर रही थी।