A
Hindi News पश्चिम बंगाल BSF बांग्लादेश से करा रही घुसपैठ, तृणमूल को गाली न दें; केंद्र पर बरसीं ममता बनर्जी

BSF बांग्लादेश से करा रही घुसपैठ, तृणमूल को गाली न दें; केंद्र पर बरसीं ममता बनर्जी

पुलिस अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन ले रही है और इसपर जमकर सियासत भी हो रही है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है और जानबूझकर बंगाल में घुसपैठ कराई जा रही है।

cm mamata banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बीएसएफ पर बांग्लादेश से घुसपैठियों को भारत में घुसने देने और राज्य को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा कि उन्हें बीएसएफ के इस रवैये के पीछे “केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट” नजर आ रहा है। ममता ने पूछा कि बॉर्डर की सुरक्षा BSF की जिम्मेदारी है, ऐसे में घुसपैठ कैसे हो रही है।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीएसएफ राज्य को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेश के नागरिकों को घुसपैठ की अनुमति दे रही है और महिलाओं पर अत्याचार कर रही है। ममता ने इसे केंद्र सरकार की बड़ी नापाक योजना बता कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

BSF की गलती को TMC पर ना मढ़ा जाए- ममता

सीएम ममता ने राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, “हमें जानकारी मिली है कि बीएसएफ इस्लामपुर, सिताई, चोपड़ा और कई अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रही है। बीएसएफ लोगों पर अत्याचार भी कर रही है और राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने कहा, “इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट है। लेकिन गुंडे भारत में घुस रहे हैं। मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं। पड़ोसी बांग्लादेश के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। बीएसएफ की गलती को टीएमसी पर ना मढ़ा जाए।”

केंद्र को कड़े शब्दों में लिखेंगी चिट्ठी 

उन्होंने DGP राजीव कुमार को यह पता लगाने का निर्देश दिया कि घुसपैठिये कहां रह रहे हैं और कहा कि वह केंद्र को कड़े शब्दों में पत्र लिखेंगी। उन्होंने कहा, “वे (बीएसएफ) इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। मैं डीजीपी से पता लगाने के लिए कहूंगी कि राज्य में प्रवेश करने के बाद ये घुसपैठिये कहां रह रहे हैं।” बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई बंगाल में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश करता है तो उसका विरोध किया जाएगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज देख रह जाएंगे दंग; वारदात ने सीएम ममता को भी चौंकाया

'मुस्लिम मुझे वोट नहीं देते, मैं भी उनके साथ नहीं', विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का बड़ा बयान