A
Hindi News पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बंगाल में बीजेपी की विशेष तैयारी, जेपी नड्डा आज से शुरू करेंगे अभियान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बंगाल में बीजेपी की विशेष तैयारी, जेपी नड्डा आज से शुरू करेंगे अभियान

जेपी नड्डा आज पहले पूर्व बर्द्धमान में पूर्वस्थली में काली मंदिर जाएंगे और फिर नजदीक के एक मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे।

JP Nadda- India TV Hindi Image Source : FILE जेपी नड्डा

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यों के दौरे शुरू कर दिए हैं। इन चुनावों में बीजेपी ममता बनर्जी और उनकी पार्टी TMC के गढ़ पश्चिम बंगाल में अच्छी खासी सेंध लगाना चाहती है। इस लिहाज से पार्टी ने विशेष रणनीति तैयार की है। इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वे आज रविवार को 2 रैलियों में हिस्सा लेंगे। 

इससे पहले 19 जनवरी को दौरे पर आए थे नड्डा 

जे पी नड्डा रविवार को पूर्व बर्द्धमान और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि नड्डा ने शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा शुरू किया और राज्य में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कोलकाता में पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। इससे पहले वह 19 जनवरी को राज्य में आए थे। भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘बंद कमरे में हुई संगठनात्मक बैठक के दौरान नड्डा जी ने राज्य के नेताओं से तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ लड़ने को कहा।’’ 

अगले कुछ महीनों में प्रस्तावित हैं कई दौरे 

नड्डा आज पहले पूर्व बर्द्धमान में पूर्वस्थली में काली मंदिर जाएंगे और फिर नजदीक के एक मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे। कांथी विपक्ष के नेता और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी का गृह नगर है। नड्डा के कार्यक्रम देशभर में उन 144 लोकसभा सीटों पर अपने संगठन को मजबूत करने के भाजपा नेतृत्व के ‘प्रवास’ अभियान का हिस्सा हैं जिन पर पार्टी 2019 के चुनावों में मामूली अंतर से हार गयी थी। अगले कुछ महीनों में नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12-12 रैलियों को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ें - 

 

भारत जोड़ो यात्रा को बीच में ही छोड़ना चाहते थे राहुल गांधी, जानिए क्या थी वजह?

'हम जातिवाद के खिलाफ, भारत बने हिंदू राष्ट्र', आप की अदालत में बोले बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री