A
Hindi News पश्चिम बंगाल 'चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही बीजेपी', हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता बनर्जी

'चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही बीजेपी', हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता बनर्जी

ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 7 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद बुधवार को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

mamata banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड में अपने समकक्ष हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है। बनर्जी ने नादिया जिले के शांतिपुर में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर उन्हें सलाखों के पीछे भी डाल दिया जाए तो भी वह इससे बाहर आ जाएंगी। उन्होंने कहा,''भाजपा चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही है।''

'हम गठबंधन चाहते थे लेकिन कांग्रेस तैयार नहीं हुई'

सीएम ने दोहराया कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के लिए उत्सुक थी लेकिन उसने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। ममता ने कहा,''हम गठबंधन चाहते थे लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने चुनाव में भाजपा की मदद के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हाथ मिलाया है।''

हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा था इस्तीफा

बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 7 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद बुधवार को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। सोरेन अपने विधायकों के साथ राजभवन गए थे। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-