A
Hindi News पश्चिम बंगाल EVM हैक की कोशिश के दावे पर सुकांत मजूमदार ने CM ममता को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो साबित करें

EVM हैक की कोशिश के दावे पर सुकांत मजूमदार ने CM ममता को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो साबित करें

ममता बनर्जी के दावे पर बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने उन्हें चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी को उन सबूतों के साथ चुनाव आयोग के पास जाने की चुनौती देता हूं।

ममता बनर्जी- India TV Hindi Image Source : PTI ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी है। दरअसल, बीते दिनों ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने के अपने प्रयासों में EVM को हैक करने की कोशिश कर रही है। बनर्जी के इस आरोप के बाद सुकांत मजूमदार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं उन्हें उन सबूतों के साथ चुनाव आयोग के पास जाने की चुनौती देता हूं। 

उन्हें अदालत जाना चाहिए- बीजेपी सांसद

बीजेपी सासंद ने कहा कि मीडिया से बात करने के बजाय उन्हें (ममता बनर्जी) को अदालत जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर आप में हिम्मत है तो इसे साबित करें। अगर हम ईवीएम को हैक कर सकते हैं, तो हम 2021 चुनाव जीत जाते।" मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा था, "वे (बीजेपी) पहले से ही योजना बना रहे हैं (कि आम चुनाव कैसे जीता जाए)। वे ईवीएम को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, हमने इस बारे में सुना है और सबूत हासिल किए हैं, और अधिक सबूत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।"

विपक्षी गठबंधन पर ममता ने क्या कहा था?

ममता बनर्जी ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बना I.N.D.I.A. गठबंधन अपनी अगली बैठक में इस पर चर्चा करेगा। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कोई मूल्य नहीं है, जबकि इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का अस्तित्व पूरे देश में है।